Sensex Open Today 15th Oct: हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 130 प्वांइट की तेजी

Sensex Open Today 15th Oct: मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 102.02 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38,316.49 के स्तर पर खुला.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Sensex Open Today 15th Oct: हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 130 प्वांइट की तेजी

Sensex Open Today 15th Oct( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Sensex Open Today 15th Oct: मंगलवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ दर्ज किया गया. मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 102.02 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38,316.49 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 19.7 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,360.85 के स्तर पर खुला है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 15th Oct: रुपये में नरमी के साथ कारोबार, उतार-चढ़ाव की आशंका बरकरार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मजबूती
शुरुआती कारोबार में (9:25 AM) सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 130 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,350 के करीब कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में 11,350 के ऊपर कारोबार हो रहा है. निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 15th Oct 2019: MCX पर आज सोना-चांदी खरीदें या बेचें, जानिए देश के दिग्गज जानकारों का नजरिया

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में यस बैंक, IOC, ब्रिटानिया, BPCL, HUL, ONGC, TCS, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, ITC और टेक महिंद्रा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में इंफोसिस, भारती इंफ्राटेल, जी इंटरटेनमेंट, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, UPL, नेस्ले और ग्रासिम में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.

यह भी पढ़ें: Petrol Price Today 15 Oct: तीन दिन की स्थिरता के बाद आज फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

nifty sensex share market Sensex Today market update
Advertisment
Advertisment
Advertisment