Sensex Open Today 16 Feb 2021: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानि मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 245.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,400.03 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 56.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,371.45 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स (Latest Stock Market News) में करीब 300 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 90 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Share Market News) ने 52,516.76 और निफ्टी ने 15,416.20 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: सहकारी बैंकों में जमा पैसे की सुरक्षा के लिए RBI ने उठाया ये बड़ा कदम
बीते सत्र में 609.83 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ खुला था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 609.83 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 52,154.13 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 151.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,314.70 के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि बीते सत्र में सेंसेक्स पहली बार 52,000 के पार चला गया था. बीते सत्र में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,036.14 तक उछला जबकि निफ्टी 107 अंकों की तेजी के साथ खुला था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 52,235.97 और निफ्टी ने 15,340.15 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, एनएमडीसी, इंडसइंड बैंक, डीएलएफ, कोटक महिंद्रा, अडानी इंटरप्राइजेज, मैक्स फाइनेंशियल, मदरसनसुमी, पावर फाइनेंस, फेडरल बैंक, एसबीआई, पेट्रोनेट एलएनजी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, लार्सन, बैंक ऑफ बड़ौदा, जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, लार्सन, पीएनबी और वेदांता में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर पीरामल इंटरप्राइज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, इंटरग्लोब एविएशन, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, गोदरेज कंज्यूमर, कंटेनर कॉर्पोरेशन, टोरेंट पावर, आर्ईसीआईसीआई बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, ल्युपिन, इंफो एज, सन फार्मा, टोरेंट फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, जी इंटरटेनमेंट, हेवेल्स इंडिया, बजाज फिनसर्व, केडिला हेल्थ और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना-चांदी खरीदें या फिर बेचें, जानिए आज की बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 245.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,400.03 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 56.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,371.45 के भाव पर खुला
Source : News Nation Bureau