Sensex Open Today 16 March 2021: शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट के बाद आई रिकवरी, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा

Sensex Open Today 16 March 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 300 प्लाइंट की तेजी के साथ खुला है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Sensex

शेयर बाजार में 2 दिन की गिरावट के बाद आई रिकवरी, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को रिकवरी आई है. वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 300 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी में भी बढ़त के साथ कारोबार चल रहा है. सेंसेक्स मंगलवार सुबह 9.23 बजे बीते सत्र से 182.08 अंकों यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 50,577.16 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 57.85 अंकों यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 14,987.35 पर बना हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 213.34 अंकों की बढ़त के साथ 50,608.42 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50,698.60 चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 50,548.38 रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 55.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,996.10 पर खुला और 15,016.15 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,967.45 रहा. जानकार बताते हैं कि निवेशकों की निगाहें अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसलों पर टिकी हैं. फेड की दो दिवसीय मौद्रिक नीति की बैठक में लिए जाने वाले फैसलों की घोषणा बुधवार को होगी. अमेरिकी शेयर बाजार में बीते सत्र में आई तेजी के बाद एशियाई शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में मजबूती देखी गई.

यह भी पढ़ें: कोरोना अलर्ट; बिहार में होली मिलन पर रोक, बाहर से आने वालों की होगी जांच

देश के शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह खासतौर से अमेरिकी बांड बाजार के रुखों से तय होगी क्योंकि अमेरिकी बांड की यील्ड में इजाफा होने से विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) की बिकवाली का दबाव रहेगा. जानकार बताते हैं कि अमेरिका में बांड से रिटर्न ज्यादा होने की उम्मीदों में एफआईआई भारतीय बाजार से अपना पैसा निकालना चाहेंगे जिससे बिकवाली का दबाव बढ़ेगा. वैश्विक बांड बाजार में मजबूती रहने से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भारतीय बाजार से इस महीने अब तक 7,000 करोड़ से ज्यादा की रकम निकाल चुके हैं. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की इस सप्ताह दो दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू हो रही है जिसमें मौद्रिक नीति को लेकर फैसले लिए जाएंगे. बैठक में लिए जाने वाले फैसले की घोषणा बुधवार को होगी जिसपर निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी.  

वहीं, बैंक ऑफ जापान द्वारा ब्याज दरों को लेकर फैसले शुक्रवार को लिए जाएंगे जबकि इससे एक दिन पहले गुरुवार को जापान में फरवरी महीने की महंगाई के आंकड़े जारी होंगे. इसके अलावा विदेशों में जारी होने वाले अन्य प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी व मंदी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल का घरेलू शेयर बाजार पर ज्यादा असर देखने को मिलेगा. उधर, देश में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से गहराने लगा है और संक्रमित मरीजों के आंकडों में बढ़ोतरी हुई है जो चिंता का विषय है. वहीं, इस सप्ताह आने वाले आईपीओ पर भी निवेशकों की नजर होगी.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)  

-इनपुट आईएएनएस

share market Sensex Today Markets Live Markets Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment