Sensex Open Today 17 Dec 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. सेंसेक्स और निफ्टी (Latest Stock Market News) ने आज नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. हालांकि ऊपरी भाव पर मुनाफावसूली हावी होने से बाजार पर हल्का दबाव भी दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: MCX पर आज सोने-चांदी में ट्रेडिंग के लिए जानिए जानकारों की राय
शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 107.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 46,774.32 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 30.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,713.55 के भाव पर खुला है. आज सेंसेक्स ने 46,778.51 और निफ्टी ने 13,713.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
बुधवार को 403.29 प्वाइंट की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 403.29 प्वाइंट की तेजी के साथ 46,666.46 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 114.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,682.70 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को सेंसेक्स ने 46,704.97 और निफ्टी ने 13,692.35 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में डिवीस लैब्स, जुबलिएंट फूड, मैक्स फाइनेंशियल, श्री सीमेंट्स, पीवीआर, अरोबिंदो फार्मा, मदरसनसुमी, ग्लेनमार्क, एसआरएफ, डॉ रेड्डीज लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, केडिला हेल्थ, एसीसी, एस्कॉर्ट्स, पेज इंडस्ट्रीज, अपोला हॉस्पिटल, बर्जर पेंट्स, ग्रासिम और हिंडाल्को में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रिक, वोल्टास, डीएलएफ, बंधन बैंक, चोलामंडलम, सन टीवी नेटवर्क और डीएलएफ के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: साइबर सुरक्षा, डेटा सुरक्षा के प्रति आम लोगा का भरोसा जरूरी: रिजर्व बैंक गवर्नर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)