Sensex Open Today 18 Aug 2020: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में हल्की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. मंगलवार (18 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 33.92 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38,084.70 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 12.7 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,259.80 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: कॉटन एक्सपोर्ट चालू सीजन में 50 लाख गांठ होने का अनुमान
बीते सत्र में 173.44 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार (17 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 173.44 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,050.78 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 68.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,247.10 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
मंगलवार (18 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में पेट्रोनेट एलएनजी, ग्रासिम, अडानी इंटरप्राइजेज, बंधन बैंक, अशोक लीलेंड, हेवेल्स इंडिया, वोल्टास, मुथूट फाइनेंस, भारत फोर्ज, ओएनजीसी, यूनाइटेड स्प्रिट्स, उज्जीवन फाइनेंशियल, टाटा केमिकल्स, सीमेंस, आयशर मोटर्स, गोदरेज कंज्यूमर, कोलगेट, टोरेंट फार्मा, विप्रो, टाटा मोटर्स, रिलायंस, यूनाइटेड ब्रेवरीज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर, कोल इंडिया और एक्साइड इंडस्ट्रीज में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ITR फॉर्म में बड़े लेनदेन की जानकारी देने की नहीं होगी जरूरत
वहीं दूसरी ओर जी इंटरटेनमेंट, वोडाफोन आइडिया, ग्लेनमार्क, इक्विटास होल्डिंग, सन टीवी नेटवर्क, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बीपीसीएल, टाटा स्टील, पीवीआर, मदरसन सुमी, टाटा स्टील, पीवीआर, गेल, मैक्स फाइनेंशियल, अडानी पोर्ट्स, टाटा पावर, आईओसी, अपोलो हास्पिटल, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, एसबीआई, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और बजाज ऑटो में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज देखने को मिल सकती है तेजी, जानकार जता रहे हैं अनुमान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)