Sensex Open Today 18 Aug 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. सेंसेक्स पहली बार 56 हजार के पार चला गया है, वहीं निफ्टी भी 17 हजार के करीब कारोबार कर रही है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 281.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,073.31 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 77.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,691.95 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 56,086.50 और निफ्टी ने 16,691.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: मौजूदा स्तरों पर सोने-चांदी में क्या बनाएं रणनीति, जानिए जानकारों की राय
मंगलवार को 209.69 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 209.69 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 55,792.27 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 51.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,614.60 के स्तर पर बंद हुआ था. बीते सत्र में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,854.88 और निफ्टी ने 16,628.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 16.94 प्वाइंट की नरमी के साथ 55,565.64 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 17.8 प्वाइंट की नरमी के साथ 16,545.25 के स्तर पर खुला था.
सोमवार को 145.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145.29 प्वाइंट यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 55,582.58 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.95 प्वाइंट यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 16,563.05 के स्तर पर बंद हुआ था.
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 593.31 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 593.31 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 55,437.29 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 164.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,529.10 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी बैंक, हेवेल्स इंडिया, आयशर मोटर्स, केडिला हेल्थ, जुबलिएंट फूड, डॉ लाल पैथलैब, इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारत इलेक्ट्रिक, बजाज फिनसर्व, दीपक नाइट्रेट, एचडीएफसी एएमसी और पीरामल इंटरप्राइजेज में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, ग्रेन्युल्स इंडिया, वेदांता, अपोलो हॉस्पिटल, जिंदल स्टील, फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, टाटा मोटर्स और गेल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: तालिबान के आतंक से महंगे हो गए ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits), जानिए दिवाली पर क्या होगा?
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 281.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,073.31 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 77.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,691.95 के स्तर पर खुला