Sensex Open Today 18 Dec 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 135.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,026.02 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 23.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,764.40 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: अभी और महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी, जानिए क्या है वजह
बीते सत्र में 223.88 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को सत्र के आखिर में सेंसेक्स 224 अंकों की तेजी के साथ 46,890 के ऊपर बंद हुआ था, जोकि रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है. वहीं, निफ्टी भी बीते सत्र से 58 अंकों की बढ़त के साथ 13,741 के करीब बंद हुआ था जोकि रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है. सेंसेक्स बीते सत्र से 223.88 अंकों यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 46,890.34 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 58 अंकों यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 13,740.70 पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक, इंफोसिस, विप्रो, नेस्ले, टेक महिंद्रा, माइंडट्री, कोलगेट, इंटरग्लोब एविएशन, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, बंधन बैंक, इंफो एज, ब्रिटानिया, बजाज ऑटो, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाइटन कंपनी, यूपीएल, वोडाफोन आइडिया, वेदांता, पीरामल इंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकॉर्प और आईसीआईसीआई लोंबार्ड में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर श्रीराम ट्रांसपोर्ट, सन टीवी नेटवर्क, एचडीएफसी, अशोक लीलेंड, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, पीएनबी, एलएंडटी फाइनेंस, डीएलएफ, टाटा मोटर्स, महानगर गैस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, डीएलएफ, डिवीस लैब्स और आरईसी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: PMC Bank में हिस्सा खरीद के लिए सामने आ रहे हैं खरीदार, पढ़ें पूरी खबर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)