Sensex Open Today 18 March 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 359.63 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,161.25 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 134.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,855.50 के भाव पर खुला है. बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले से कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ था और वैश्विक बाजारों से भी खराब संकेत मिलने से मुनाफावसूली हावी रही, जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांक लगातार चौथे सत्र में भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे. बुधवार को सेंसेक्स 50,000 के नीचे फिसला और निफ्टी भी एक फीसदी से ज्यादा फिसलकर 14,721 पर ठहरा था.
यह भी पढ़ें: Fed के फैसले से सोने-चांदी में उछाल, देश के सर्राफा बाजार में बनी रहेगी रौनक
बुधवार को 562.34 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 562.34 अंकों यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 49,801.62 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 189.15 अंक यानी 1.27 फीसदी टूटकर 14,721.30 पर बंद हुआ था. हालांकि कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन यूरोप और एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 72.06 अंकों की बढ़त के साथ 50,436.02 पर खुला और 50,561.12 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,718.65 रहा था. बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 36.10 अंकों की बढ़त के साथ 14,946.55 पर खुला और 14,956.55 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,696.05 रहा था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में भेल, पीरामल इंटरप्राइजेज, महानगर गैस, बजाज फाइनेंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, सेल, एयू स्माल फाइनेंस, सन टीवी नेटवर्क, वोडाफोन आइडिया, टाटा केमिकल्स, टाटा पावर, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, नाल्को, डॉ लाल पैथलैब, जिंदल स्टील, टाटा स्टील, केनरा बैंक, भारत फोर्ज, जी इंटरटेनमेंट में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर आरईसी, इंफोसिस, इंफो ऐज, माइंडट्री, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचसीएल टेक, कोलगेट, हेवेल्स इंडिया, एसआरएफ, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सस्ता कर दिया होम लोन, जानिए अब कितनी हो गई ब्याज दरें
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
इनपुट आईएएनएस
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 359.63 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,161.25 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 134.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,855.50 के भाव पर खुला