Sensex Open Today 2 June 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 185.78 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 51,749.10 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 54.5 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,520.35 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 100 प्वाइंट की कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं निफ्टी में भी लाल निशान में कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: महंगे सोने-चांदी के लिए रहें तैयार, कीमतों में अभी भी तेजी की संभावना
मंगलवार को 2.56 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2.56 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 51,934.88 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.95 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 15,574.85 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 130.07 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,067.51स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 46.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,629.65 के स्तर पर खुला था.
सोमवार को 514.56 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 514.56 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,937.44 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 147.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,582.80 के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 53.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,476.22 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 2.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,437.75 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: SBI ने भारत की GDP ग्रोथ अनुमान को घटाया, अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बात
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 185.78 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 51,749.10 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 54.5 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,520.35 के स्तर पर खुला