Sensex Open Today 2 March 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में जोरदार रिकवरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 408.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,258.09 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 103.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,865.30 के भाव पर खुला है. सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 749.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,849.84 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 232.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,761.55 के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आज गिर सकते हैं सोना-चांदी, जानिए क्या है टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 647.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,747.71 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 173.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,702.50 के भाव पर खुला था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल, आईजीएल, एल्केम लैब, महानगर गैस, आईओसी, कंटेनर कॉर्पोरेशन, टोरेंट पावर, बजाज फाइनेंस, नवीन फ्लूरीन, टेक महिंद्रा, पीरामल इंटरप्राइजेज, दीपक नाइट्रेट, टाटा पावर, पावर फाइनेंस, आरती इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, गुजरात गैस, भेल, पेज इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, इंफो एज, एचडीएफसी बैंक, भारत इलेक्ट्रिक और जुबलिएंट फूड में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, मदरसनसुमी, टाटा केमिकल्स, हिंडाल्को, जिंदल स्टील, टीवीएस मोटर, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बजाज ऑटो, बर्जर पेंट्स, आयशर मोटर्स, कोल इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जानिए बिल गेट्स क्यों आईफोन से ज्यादा Android को देते हैं अहमियत
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 408.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,258.09 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 103.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,865.30 के भाव पर खुला
Source : News Nation Bureau