Sensex Open Today 20 Aug 2020: वीकली एक्सपायरी दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. बुधवार (19 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 330.89 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,283.90 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 90.95 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,317.45 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: 2 हजार अरब डॉलर के मार्केट कैप वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी Apple
बीते सत्र में 86.47 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार (19 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 86.47 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,614.79 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 23.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,408.40 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
गुरुवार (20 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में मुथूट फाइनेंस, अडानी इंटरप्राइजेज, मदरसनसुमी, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन, अडानी पोर्ट्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईटीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, आईटीसी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, यूपीएल, भारती इंफ्राटेल, सेल, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, एनएमडीसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल और एचडीएफसी बैंक में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया रहा है.
यह भी पढ़ें: बुधवार की भारी गिरावट के बाद सोने-चांदी में अब क्या करें निवेशक, जानें यहां
वहीं दूसरी ओर टाटा पावर, जी इंटरटेनमेंट, टाटा केमिकल्स, महानगर गैस, आईजीएल, इक्विटास होल्डिंग, सेंचुरी, पीवीआर, ग्लेनमार्क, एनटीपीसी, सिप्ला, एल एंड टी फाइनेंस, ल्युपिन, रेमको सीमेंट्स, बीपीसीएल, वेदांता, जिंदल स्टील, केडिला हेल्थ, एचसीएल टेक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अरोबिंदो फार्मा, एमआरएफ, अशोक लीलेंड और पेज इंडस्ट्रीज में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा रहा है.
यह भी पढ़ें: 1 दिन की ब्रेक के बाद आज फिर महंगा हो गया पेट्रोल, जानें कितने हो गए भाव
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)