Sensex Open Today 20 July 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 120.52 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 52,606.99 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 48.45 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,703.95 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की महंगाई से आम आदमी को मिली राहत, देखें पूरी रेट लिस्ट
बीते सत्र में 586.66 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 586.66 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,553.40 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 171 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,752.40 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 533.07 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,606.99 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 168.9 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,754.50 के स्तर पर खुला था.
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 18.79 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 18.79 प्वाइंट (0.04 फीसदी) की गिरावट के साथ 53,140.06 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.80 प्वाइंट यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 15,923.40 के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 85.55 प्वाइंट ऊपर 53,244.40 के स्तर पर खुला था. निफ्टी 34.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,958.35 के स्तर पर खुला था. पिछले हफ्ते गुरुवार को सेंसेक्स 254.80 प्वाइंट (0.48 फीसदी) की मजबूती के साथ 53,158.85 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 70.25 प्वाइंट यानी 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ 15,924.20 के स्तर पर बंद हुआ था.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 120.52 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 52,606.99 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 48.45 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,703.95 के स्तर पर खुला