Sensex Open Today 21 Dec 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 28.51 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 46,932.18 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 18.65 प्वाइंट की नरमी के साथ 13,741.90 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अप्रैल-नवंबर के दौरान 40 फीसदी घट गया गोल्ड इंपोर्ट, जानिए क्या रही वजह
शुक्रवार को 70.35 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 47,026.02 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर गया था. अंत में सेंसेक्स 70.35 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,960.69 अंक पर बंद हुआ था, जो इसका नया रिकॉर्ड है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.85 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,760.55 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में केनरा बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, टाटा मोटर्स, नाल्को, गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, पेट्रोनेट एलएनजी, अपोलो टायर्स, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, मदरसनसुमी, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, हिंडाल्को, भेल, पीएनबी, एसबीआई और बीपीसीएल में कमजोरी दर्ज की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर लार्सन, मैक्स फाइनेंशियल, केडिला हेल्थ, रिलायंस, ग्लेनमार्क, जुबलिएंड फूड, ल्युपिन, अपोलो हॉस्पिटल, सिप्ला, अडानी इंटरप्राइजेज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, मुथूट फाइनेंस, सन फार्मा, टोरेंट फार्मा और हिंदुस्तान युनिलीवर में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: MCX पर आज सोने-चांदी में तेजी की उम्मीद, जानकारों ने जताया अनुमान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)