Sensex Open Today 22 Dec 2020: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 24.35 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 45,529.61 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 45.25 प्वाइंट की बढ़त के साथ 13,373.65 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में 200 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं निफ्टी में भी करीब 70 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: आज के कारोबार में MCX पर सोने-चांदी में क्या करें निवेशक, जानिए यहां
बीते सत्र में 1,406.73 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बीते सत्र में कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,406.73 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 45,553.96 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 432.15 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 13,328.40 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में गेल, केनरा बैंक, महानगर गैस, वेदांता, एनएमडीसी, हिंडाल्को, आईजीएल, सेल, पेट्रोनेट एलएनजी, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, डिवीस लैब्स, वोडाफोन आइडिया, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, माइंडट्री, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, डीएलएफ, सन टीवी नेटवर्क, नाल्को और बोस में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: फ्यूचर रिटेल को कोर्ट से नहीं मिली राहत, रिलायंस-फ्यूचर डील में हो सकती है देरी
वहीं दूसरी ओर पीवीआर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, इंटरग्लोब एविएशन, हेवेल्स इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, टाटा केमिकल्स, रिलायंस, टोरेंट पावर, बजाज फिनसर्व, एस्कॉर्ट्स, ग्लेनमार्क, पावर फाइनेंस, एसीसी, मारूति सुजूकी और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार शिपिंग कॉरपोरेशन में हिस्सा बिक्री के लिए जल्द उठा सकती है बड़ा कदम
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)