Sensex Open Today 22 June 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. सोमवार (22 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 160.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 34,892.03 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 74.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,318.75 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: चीनी इंडस्ट्री को बड़ा झटका, 20 लाख टन नहीं बिक पाई चीनी
19 जून को 523.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार (19 जून 2020) को कारोबार के आखिरी में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 523.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ 34,731.73 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 152.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,244.40 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
सोमवार (22 जून) को शुरुआती कारोबार में ग्लेनमार्क, इंडियाबुल्स हाउसिंग, सिप्ला, बंधन बैंक, चोला मंडलम, आरबीएल बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, पीवीआर, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, इक्विटास होल्डिंग, फेडरल बैंक, मन्नपूरम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फानेंशियल, इंडसइंड बैंक, उज्जीवन, कोल इंडिया, बोस, मुथूट फाइनेंस, पीएनबी, एलएंडटी फाइनेंस, डिवीज लैब्स, बजाज ऑटो, नाल्को, जी इंटरटेनमेंट, भारती इंफ्राटेल, जस्ट डायल, रिलायंस, बायोकॉन और एक्सिस बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आज बढ़ सकते हैं सोने-चांदी के भाव, जानिए जानकारों की बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स
वहीं दूसरी ओर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, टाटा केमिकल्स, विप्रो, रामको सीमेंट्स, टाटा मोटर्स, माइंड ट्री, टीसीएस, हेवेल्स इंडिया, आईजीएल, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, मैक्स फाइनेंशियल, सन टीवी नेटवर्क, इंफोसिस, अरोबिंदो फार्मा, एचडीएफसी लाइफ और ओएनजीसी में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: 16 दिन से महंगा हो रहा है पेट्रोल-डीजल, फटाफट चेक करें आज के रेट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)