Sensex Open Today 22 June 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 310.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,885.04 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 94 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,840.50 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 250 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 75 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: निवेशक मौजूदा स्तर पर सोने-चांदी में क्या करें, जानिए आज की रणनीति
सोमवार को 230 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को सेंसेक्स 230 अंकों की तेजी के साथ 52,574.46 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 63.15 अंक की मजबूती के साथ 15,746.50 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 456.9 प्वाइंट की गिरावट के साथ 51,887.55 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 157.5 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 15,525.85 के स्तर पर खुला था.
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 21.12 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 21.12 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52,344.45 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 8.05 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 15,683.35 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 244.74 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,568.07 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,756.50 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: How To Become A Crorepati: सिर्फ 35 रुपये रोज बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 310.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,885.04 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 94 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,840.50 के स्तर पर खुला