Sensex Open Today 23 April 2020: गुरुवार को एक्सपायरी के दिन शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 266.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,646.45 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 45.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,232.35 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Reliance Jio-Facebook Deal: जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी
बुधवार को 743 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 742.84 प्वाइंट की तेजी के साथ 31,379.55 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 205.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,187.30 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर सोने-चांदी में आज ट्रेडिंग से मिलेगा मोटा मुनाफा, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
गुरुवार (23 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में जी इंटरटेनमेंट, ब्रिटानिया, ओएनजीसी, यूपीएल, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, सिप्ला, आईओसी, लार्सन, वेदांता, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, टीसीएस, रिलायंस, गेल, कोल इंडिया, सन फार्मा, भारती इंफ्राटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर टाटा कंपनी, मारूति सुजूकी, नेस्ले, महिंद्रा, श्री सीमेंट, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)