Sensex Open Today 23 March 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 104.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,876.21 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 32.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 14,768.55 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में 200 प्वाइंट और निफ्टी में 60 प्वाइंट से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. सोमवार को सेंसेक्स करीब 97 अंक फिसलकर 49,771 पर, जबकि निफ्टी करीब आठ अंकों की कमजोरी के साथ 14,736 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर रहा और दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 49,281 तक फिसला था.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आज सोने-चांदी में क्या रणनीति बनाएं, जानिए जानकारों की राय
सोमवार को 86.95 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को सेंसेक्स बीते सत्र से महज 86.95 अंकों यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 49,771.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7.60 अंकों यानी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,736.40 पर ठहरा था बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का दवाब रहा, जबकि रियल्टी, आईटी और हेल्थकेयर में खूब लिवाली रही. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 20.53 अंकों की बढ़त के साथ 49,878.77 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,281.02 तक फिसला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 7.70 अंकों की गिरावट के साथ 14,736.30 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,597.85 तक लुढ़का, जबकि इसका ऊपरी स्तर 14,763.90 रहा था. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 19 में गिरावट रही थी.
यह भी पढ़ें: दाल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार उठा सकती है ये बड़ा कदम
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
इनपुट आईएएनएस
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 104.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,876.21 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 32.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 14,768.55 के भाव पर खुला