Sensex Open Today 25 Feb 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 425.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,207.61 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 97.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,079.85 के भाव पर खुला है. बुधवार को सेंसेक्स जोरदार 1030 अंकों के उछाल के साथ 50,781.69 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 274 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 14,982 पर बंद हुआ. बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में उत्साह का माहौल बना रहा था.
यह भी पढ़ें: होमलोन की मांग में इजाफा, जानिए कितने लोन की डिमांड कर रहे हैं उपभोक्ता
बीते सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 1,030.28 अंकों यानी 2.07 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 50,781.69 पर बंद होने से पहले दिनभर के कारोबार के दौरान 50,881.17 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 49,648.78 रहा. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 274.20 अंकों यानी 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 14,982 पर बंद होने से पहले दिनभर के कारोबार के दौरान 15,008.80 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 14,723.05 रहा था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में मैक्स फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, हेवेल्स इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, फेडरल बैंक, भेल, बंधन बैंक, माइंडट्री, नाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, आरबीएल बैंक, रेमको सीमेंट्स, चोलामंडलम, यूपीएल, पीरामल इंटरप्राइजेज, एचडीएफसी लाइफ, बैंक ऑफ बड़ादा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर पिडिलाइट, गोदरेज कंज्यूमर, नेस्ले, टोरेंट पावर, अरोबिंदो फार्मा, ब्रिटानिया, हीरो मोटोकॉर्प, डिवीस लैब्स में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज क्या करें निवेशक, जानिए दिग्गज जानकारों का नजरिया
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 425.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,207.61 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 97.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,079.85 के भाव पर खुला
Source : News Nation Bureau