Sensex Open Today 24 March 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 264.97 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,786.47 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 102.3 प्वाइंट की नरमी के साथ 14,712.45 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में 300 प्वाइंट से ज्यादा और निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार को बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों में जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में सत्र के आखिर में रिकवरी दर्ज की गई थी. मंगलवार को सेंसेक्स 280 अंकों की उछाल के साथ 50,051 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 78 अंक चढ़कर 14,814 पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: मौजूदा स्तर पर सोने-चांदी में क्या बनाएं रणनीति, जानिए यहां
बीते सत्र में 280.15 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
बीते सत्र में लोन मोरेटोरियम के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जोरदार लिवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स पिछले सत्र से 280.15 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 50,051.44 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 78.35 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 14,814.75 पर बंद हुआ था. मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 104.92 अंकों की बढ़त के साथ 49,876.21 पर खुला था और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,264.65 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 49,661.92 रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 32.15 अंकों की तेजी के साथ 14,768.55 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,878.60 तक चढ़ा, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,707 रहा था. निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर में तेजी रही जबकि 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, ओएनजीसी, नाल्को, निप्पोन, एसबीआई, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर ट्रेंट, अडानी इंटरप्राइजेज, ग्रेन्युल्स इंडिया, बर्जर पेंट्स, अरोबिंदो फार्मा और अडानी पोर्ट्स में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: लोन मोरेटोरियम पीरियड के दौरान EMI नहीं देने वालों को बड़ी राहत
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
इनपुट आईएएनएस
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 264.97 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,786.47 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 102.3 प्वाइंट की नरमी के साथ 14,712.45 के भाव पर खुला