Sensex Open Today 25 Nov 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 226.71 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,749.73 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 74.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,130 के भाव पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 44,825.32 और निफ्टी ने 13,145.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: ट्रेड यूनियनों का दावा, 26 नवंबर की हड़ताल में 25 करोड़ श्रमिक होंगे शामिल
मंगलवार को 445.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 445.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,523.02 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 128.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,055.15 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 44,601.63 और निफ्टी ने 13,079.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल में 5 दिन से जारी बढ़ोतरी पर लगा ब्रेक, जानिए आज के ताजा भाव
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओएनजीसी, केनरा बैंक, पीएनबी, आरबीएल बैंक, भारती इंफ्राटेल, पीवीआर, बंधन बैंक, टाटा मोटर्स, बोस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा केमिकल्स, एलआईसी हाउसिंग, एसबीआई, मदरसनसुमी, जी इंटरटेनमेंट, टाटा पावर, एलएंडटी फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, गेल, श्री सीमेंट्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, पेज इंडस्ट्रीज, जुबलिएंट फूड, बर्जर पेंट्स, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, भारत इलेक्ट्रिक, पेट्रोनेट एलएनजी, गोदरेज कंज्यूमर, माइंड ट्री, मेरिको, अमारा राजा बैट्री, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा, इंफोसिस, एमआरएफ और गोदरेज कंज्यूमर में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में उठापटक की आशंका, जानिए आज क्या बनाएं रणनीति
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)