Sensex Open Today 25 Sep 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 438.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,991.89 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 104.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,910.40 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी में क्या करें निवेशक, जानिए यहां
गुरुवार को 1,114.82 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,114.82 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 36,553.60 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 326.30 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,805.55 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
आज शुरुआती कारोबार में जिंदल स्टील, मदरसनसुमी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, अशोक लीलेंड, एस्कॉर्ट्स, अडानी इंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, आईजीएल, वोडाफोन आइडिया, हीरो मोटोकॉर्प, भारत इलेक्ट्रिक, टीसीएस, आरबीएल बैंक, डीएलएफ, इंडसइंड बैंक, ग्लेनमार्क, अंबुजा सीमेंट्स, टीसीएस, सेल, बजाज ऑटो, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, डॉ रेड्डीज लैब्स, मेरिको, आरईसी, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, ग्रासिम, पेज इंडस्ट्रीज और बोस में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: डीजल के दाम में फिर बड़ी गिरावट, जानिए आज कितनी है कीमत
वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, जी इंटरटेनमेंट, अपोलो हास्पिटल, चोलामंडलम, एचडीएफसी लाइफ, सीमेंस, बंधन बैंक, केनरा बैंक, मैक्स फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका, 1 अक्टूबर से टीवी खरीदना होगा महंगा, जानिए क्यों
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)