Sensex Open Today 26 Feb 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में भारी गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 782.6 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 50,256.71 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 208.75 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 14,888.60 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 1 हजार प्वाइंट और निफ्टी में 250 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. बता दें कि गुरुवार को वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से देश के शेयर बाजार में लगातार तीसरे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा था. सेंसेक्स 51,000 के उपर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 15,000 के ऊपर ठहरा था. ऊर्जा, धातु, तेल व गैस समेत ज्यादातर सेक्टरों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली रही.
यह भी पढ़ें: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी की कैसी रहेगी चाल, जानिए यहां
बीते सत्र में 0.51 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सेंसेक्स बीते सत्र से 257.62 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 51,039.31 पर बंद हुआ और निफ्टी 115.35 अंकों यानी 0.77 फीसदी की बढ़त बनाकर 15,097.35 पर ठहरा था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 425.92 अंकों की बढ़त के साथ 51,207.61 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 51,386.12 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 50,991.76 रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 97.85 अंकों की बढ़त के साथ 15,079.85 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 15,176.50 तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 15,065.35 रहा था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में श्रीराम ट्रांसपोर्ट, बैंक ऑफ बड़ौदा, आरबीएल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, इंडसइंड बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, आरईसी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, फेडरल बैंक, माइंडट्री, केनरा बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, डीएलएफ, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, अशोक लीलेंड, बजाज फाइनेंस, भारत फोर्ज, अपोलो टायर्स और वोडाफोन आइडिया में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर नाल्को, कोल इंडिया, टाटा केमिकल्स, भेल, वेदांता, कंटनेर कॉर्पोरेशन, एसीसी, नेस्ले, मारूति सुजूकी, हिंदुस्तान युनिलीवर, सेल, एनटीपीसी, श्रीसीमेंट्स, भारती एयरटेल में हरे निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: महंगाई ने मारा, कैसे होगा आम आदमी का गुजारा, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 782.6 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 50,256.71 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 208.75 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 14,888.60 के भाव पर खुला
Source : Dhirendra Kumar