Sensex Open Today 26 Nov 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 139.49 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,967.59 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 48.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,906.45 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: लक्ष्मी विलास बैंक का नाम नवंबर से बदल जाएगा, ग्राहक 25,000 से ज्यादा निकाल सकेंगे
बीते सत्र में 694.92 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया था. बीते सत्र में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 694.92 प्वाइंट की गिरावट के साथ 43,828.10 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 196.75 प्वाइंट की गिरावट के साथ 12,858.40 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 44,825.37 और निफ्टी ने 13,145.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में सीमेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, भारती इंफ्राटेल, अपोलो हॉस्पिटल, भारत फोर्ज, ग्रासिम, यूनाइटेड ब्रेवरीज, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, ग्रासिम, लार्सन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, क्यूमिंस, बजाज ऑटो, बायोकॉन, श्रीसीमेंट्स, ग्लेनमार्क, आरईसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सेल, टोरेंट फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, डिवीस लैब्स, पेज इंडस्ट्रीज, वोल्टास, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा केमिकल्स में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना-चांदी खरीदें या बेचें, आज कैसी रहेगी चाल, जानिए यहां
वहीं दूसरी ओर इंटरग्लोब एविएशन, श्री राम ट्रांसपोर्ट, माइंडट्री, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आयशर मोटर्स, इंफोसिस, बोस, अमारा राजा बैट्री, ओएनजीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, बीपीसीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, मारूति सुजूकी, एस्कॉर्ट्स, टेक महिंद्रा, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंडाल्को, आईओसी, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: JSW Cement के IPO में निवेश करने के लिए दो साल करना होगा इंतजार
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)