Sensex Open Today 27 Jan 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 37.69 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 48,385.28 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 0.95 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 14,237.95 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: घर से काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान
बीते सत्र में 531 अंक लुढ़ककर हुआ था बंद
सेंसेक्स पिछले सत्र से 531 अंक लुढ़ककर 48,348 के करीब बंद हुआ था और निफ्टी भी 133 अंकों की गिरावट के साथ 14,239 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 375.14 अंकों की तेजी के साथ 49,253.68 पर खुलने के बाद 49,263.15 तक चढ़ा, लेकिन बिकवाली के दबाव में बंद होने से पहले 48,274.92 तक फिसला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 105.90 अंकों की तेजी के साथ 14,477.80 पर खुला और 14,491.10 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,218.60 रहा था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में अशोक लीलेंड, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, अपोलो टायर्स, बायोकॉन, मदरसनसुमी, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, डीएलएफ, हीरो मोटोकॉर्प, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस, आईओसी, अरोबिंदो फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कैसे बनता है देश का बजट? आप भी समझें कितनी जटिल होती है प्रक्रिया
वहीं दूसरी ओर कंटेनर कॉर्पोरेशन, अल्ट्राटेक सीमेंट, यूपीएल, अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रिक, इंफो एज, इंडस टावर्स, विप्रो, कोलगेट, टेक महिंद्रा, एसआरएफ, पीवीआर, अपोलो हॉस्पिटल और क्यूमिंस में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: रियल स्टेट सेक्टर को मिलेगी बड़ी राहत! जानें आपको क्या होगा फायदा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)