Sensex Open Today 27 May 2020: शुरुआती कारोबार में 184 प्वाइंट बढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 9,050 के ऊपर

Sensex Open Today 27 May 2020: बुधवार (27 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 183.81 प्वाइंट की मजबूती के साथ 30,793.11 के स्तर पर खुला है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sensex

Sensex Open Today 27 May 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Sensex Open Today 27 May 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. बुधवार (27 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 183.81 प्वाइंट की मजबूती के साथ 30,793.11 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 53.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,082.20 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 50 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 20 प्वाइंट की बढ़त के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 27 May 2020: सोने-चांदी में आज गिरावट पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

मंगलवार को करीब 63 प्वाइंट नरमी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 63.29 प्वाइंट की नरमी के साथ 30,609.30 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 10.20 प्वाइंट की नरमी के साथ 9,029.05 के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) में खामी ढूंढने वाले को मोदी सरकार देगी बड़ा पुरस्कार

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
बुधवार (27 मई) को शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को, कोटक महिंद्रा, यूपीएल, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, वेदांता, लार्सन, एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया, बजाज ऑटो, भारती इंफ्राटेल, अडानी पोर्ट्स, सिप्ला, भारती एयरटेल, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, विप्रो, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस और कोल इंडिया में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और इंफोसिस में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Stock market nifty sensex share market BSE Sensex Open Today Equity Market
Advertisment
Advertisment
Advertisment