Sensex Open Today 27 Nov 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) मजबूती को नहीं संभाल पाया और लाल निशान में पहुंच गया. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 65.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,325.03 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 25.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,012.05 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान में कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: सस्ता हो जाएगा पाम तेल, मोदी सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर किया बड़ा फैसला
गुरुवार को कारोबार के अंत में 431.64 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 431.64 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,259.74 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 128.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,987 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में महानगर गैस, आईजीएल, केडिला हेल्थ, गेल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, सेल, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, जी इंटरटेनमेंट, गोदरेज कंज्यूमर, अपोलो टायर्स, केनरा बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ब्रिटानिया, अशोक लीलैंड, एमआरएफ, एलएंडटी फाइनेंस, टाटा पावर, एशियन पेंट्स, भेल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पीएनबी, मुथूट फाइनेंस और टेक महिंद्रा में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज देखने को मिल सकती है खरीदारी, यहां देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
वहीं दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंडियाबुल्स हाउसिंग, हिंडाल्को, बोस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ, जिंदल स्टील, श्री सीमेंट्स, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, रिलायंस, श्री सीमेंट्स, इंटरग्लोब, इंफो एज, भारती एयरटेल और एसबीआई में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बीमा पॉलिसी प्रीमियम पर LTC नकद वाउचर योजना के तहत मिलेगी छूट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)