Sensex Open Today 27 Oct 2020: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 53.58 प्वाइंट की बढ़त के साथ 40,199.08 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 39.35 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,807.10 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, तुअर आयात के लाइसेंस की वैधता 31 दिसंबर तक बढ़ाई
सोमवार को 540 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 540 प्वाइंट की गिरावट के साथ 40,145.50 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 162.60 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,767.75 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में कोटक महिंद्रा, एसीसी, एनटीपीसी, नेस्ले, भारती इंफ्राटेल, श्री सीमेंट्स, कोलगेट, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, गोदरेज कंज्यूमर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टेक महिंद्रा, बायोकॉन, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, डिवीस लैब्स, लार्सन, पेट्रोनेट एलएनजी, आईजीएल, मेरिको, वोल्टास, एचडीएफसी लाइफ, टाइटन कंपनी, टीसीएस, मारूति सुजूकी और जुबलिएंट फूड में हरे निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: घुंघरू का व्यापार करने वालों को फ्री में मिलती है ट्रेनिंग, जानें कैसे
वहीं दूसरी ओर आरबीएल बैंक, अपोलो टायर्स, बंधन बैंक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, टोरेंट फार्मा, अडानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, अशोक लीलैंड, बैंक ऑफ बड़ौदा और पीवीआर में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज उठापटक की आशंका, जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)