Sensex Open Today 28 Oct 2020: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में बढ़त के साथ कारोबार दर्ज किया गया. शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 142.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,664.35 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 33.2 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,922.60 के भाव पर खुला है. शुरुआती तेजी के बाद शेयर बाजार में नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. सेंसेक्स में करीब 70 प्वाइंट और निफ्टी में भी लाल निशान में कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Bill Gates Birthday: सिर्फ 13 साल की उम्र में ही बिल गेट्स ने बना दिया था सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
बीते सत्र में 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 376.60 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,522.10 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.65 अंक या 1.03 प्रतिशत मजबूत होकर 11,889.40 अंक पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में वेदांता, एमआरएफ, कोटक महिंद्रा, अशोक लीलेंड, अपोलो टायर्स, जी इंटरटेनमेंट, एचडीएफसी, डीएलएफ, अंबुजा सीमेंट्स, जी इंटरटेनमेंट, पेट्रोनेट एलएनजी, मुथूट फाइनेंस, कोलगेट, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, पीरामल इंटरप्राइजेज, एलएंडटी फाइनेंस, पावर फाइनेंस, केनरा बैंक और पीवीआर में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, विवाद से विश्वास योजना की आखिरी तारीख बढ़ी
वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, हीरो मोटोकॉर्प, भारती इंफ्राटेल, भारत फोर्ज, एस्कॉर्ट्स, वोल्टास, सन टीवी नेटवर्क, टोरेंट फार्मा, इंफो एज, विप्रो, यूपीएल, बाटा इंडिया, टाटा मोटर्स, बर्जर पेंट्स, रिलायंस, आरबीएल बैंक, एचडीएफसी लाइफ और टीवीएस मोटर में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: इंपोर्ट बढ़ने के बावजूद प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत मिलने की उम्मीद कम, जानिए वजह
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)