Sensex Open Today 29 April 2021: मंथली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 360.02 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,093.86 स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 114.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,979 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 550 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 150 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 789.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,733.84 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 211.50 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,864.55 के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: US फेड ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, सोने-चांदी में तेजी के आसार
बीते सत्र में 789.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 122.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,066.64 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 57.45 प्वाइंट की बढ़त के साथ 14,710.50 के स्तर पर खुला था. मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 557.63 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,944.14 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 168.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,653.05 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 37.57 प्वाइंट की बढ़त के साथ 48,424.08 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 8.8 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 14,493.80 के स्तर पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, नवीन फ्लूरीन, टाटा स्टील, दीपक नाइट्रेट, हिंडाल्को, आरईसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर मदरसनसुमी, जीएमआर इंफ्रा, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 360.02 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,093.86 स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 114.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,979 के स्तर पर खुला