Advertisment

Sensex Open Today 29 Jan 2021: शेयर बाजार में रिकवरी, निफ्टी 13,900 के ऊपर

Sensex Open Today 29 Jan 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 549.11 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,423.47 के स्तर पर खुला है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sensex Open Today

Sensex Open Today 29 Jan 2021( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Sensex Open Today 29 Jan 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में रिकवरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 549.11 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,423.47 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 129.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,946.60 के भाव पर खुला है.  

यह भी पढ़ें: आज पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण, जानिए बजट से क्या है संबंध

बीते सत्र में 535.57 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 535.57 प्वाइंट की गिरावट के साथ 46,874.36 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 149.95 प्वाइंट की गिरावट के साथ 13,817.55 के स्तर पर बंद हुआ था.  

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में टीवीएस मोटर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, आरबीएल बैंक, फेडरल बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, सेल, चोलामंडलम, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, क्यूमिंस, अशोक लीलेंड, भारत फोर्ज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अडानी इंटरप्राइजेज, केनरा बैंक, मेरिको, अपोलो टायर्स और माइंडट्री में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: कैसा रहेगा आज सोने-चांदी का भाव, जानिए जानकारों की राय

वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, ल्युपिन, हेवेल्स इंडिया, टोरेंट फार्मा, पिडिलाइट इंडस्ट्री, एक्सिस बैंक, आईजीएल, इंटरग्लोब एविएशन, महानगर गैस, यूनाइटेड स्प्रिट्स, आरईसी, श्री सीमेंट्स, टाटा केमिकल्स, बर्जर पेंट्स, केडिला हेल्थ, वोडाफोन आइडिया और जुबलिएंट फूड में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने कहा- गेम चेंजर होगा 1 फरवरी को आने वाला मोदी सरकार का बजट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Source : News Nation Bureau

share market update Sensex Open Today Share Market Highlights शेयर बाजार Latest Share Market News शेयर बाजार अपडेट Share Market Live शेयर मार्केट न्यूज मार्केट टुडे इंडियन स्टॉक मार्केट
Advertisment
Advertisment
Advertisment