Sensex Open Today 30 Dec 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 175.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 47,789.03 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 48.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,980.90 के भाव पर खुला है. आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 47,807.85 और निफ्टी ने 13,982.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: Future, Amazon के बीच ‘पत्र युद्ध’ जारी, फ्यूचर-RIL सौदे को लेकर दोनों सेबी के ‘दरबार’ में
मंगलवार को 259.33 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 259.33 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,613.08 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 59.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,932.60 के स्तर पर बंद हुआ था. बीते सत्र में सेंसेक्स ने 47,714.55 और निफ्टी ने 13,967.60 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में यूपीएल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, जीएमआर इंफ्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, यूनाइटेड स्प्रिट्स, जिंदल स्टील, एसआरएफ, हिंदुस्तान युनिलीवर, भेल, कोल इंडिया, नेस्ले, आईटीसी, पीवीआर, कोल इंडिया, एनटीपीसी, आईटीसी, डाबर इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर, अमारा राजा बैट्री, महानगर गैस और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर नाल्को, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, आरबीएल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, चोलामंडलम, वेदांता, पीरामल इंटरप्राइजेज, पीएनबी, पावर फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, टीवीएस मोटर, गेल, एलएंडटी फाइनेंस और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में लाल निशान में कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: चावल कारोबारियों के लिए बड़ी खबर, बासमती एक्सपोर्ट को लेकर बड़ा फैसला
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)