Sensex Open Today 31 July 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 100 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 30 प्वाइंट की नरमी के साथ कारोबार हो रहा है. शुक्रवार (31 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 111.81 प्वाइंट की बढ़त के साथ 37,847.88 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 37.35 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,139.50 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को झटका, उत्पादन ज्यादा होने के बावजूद महंगा हो रहा है आलू, जानिए क्या है वजह
गुरुवार को सेंसेक्स 335.06 प्वाइंट की गिरावट के साथ हुआ था बंद
गुरुवार (30 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 335.06 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,736.07 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 100.70 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,102.15 के स्तर पर बंद हुआ.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
शुक्रवार (31 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग, मैक्स फाइनेंशियल, इक्विटास होल्डिंग, एचडीएफसी, बंधन बैंक, चोलामंडलम, सेंचुरी, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, पीवीआर, उज्जीवन फाइनेंशियल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, टाटा केमिकल्स, एचडीएफसी लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, कंटेनर कॉर्पोरेशन, रैमको सीमेंट्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, अपोलो हास्पिटल, अशोक लीलेंड, टीवीएस मोटर, रिलायंस, केनरा बैंक, जी इंटरटेनमेंट, गोदरेज प्रॉपर्टीज, आयशर मोटर्स, आरबीएल बैंक, जुबलिएंट फूड, वोल्टास, मदरसनसुमी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैब्स और महानगर गैस में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ रिकार्ड मुनाफा, जून तिमाही में 13,248 करोड़ रुपये का लाभ
वहीं दूसरी ओर टोरेंट फार्मा, वोडाफोन आइडिया, वेदांता, एस्कॉर्ट्स, डाबर इंडिया, जीएमआर इंफ्रा, एचसीएल टेक, एसबीआई, टीसीएस, इंफोसिस, टाटा कंज्यूमर, अडानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन, जस्ट डायल, बीपीसीएल, ग्रासिम, पीरामल इंटरप्राइजेज, सन टीवी नेटवर्क, जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी और कोलगेट में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ी राहत, पेट्रोल के मुकाबले यहां सस्ता हो गया डीजल, अभी तक ज्यादा देना पड़ रहा था दाम
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)