Sensex Open Today 31 May 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 53.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,476.22 स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 2.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,437.75 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 30 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 15 प्वाइंट की नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में फिलहाल महंगाई जारी रहेगी, जानकार जता रहे हैं अनुमान
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 307.66 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 307.66 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,422.88 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 97.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,435.65 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 266.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,381.27 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 83.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,421.20 के स्तर पर खुला था.
बता दें कि मंथली एक्सपायरी यानी गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. बीते सत्र में निफ्टी 15,337.85 अंक पर बंद हुआ था, जो कि पिछले बंद से 36.40 अंक या 0.24 प्रतिशत अधिक है. गुरुवार को कारोबार के दौरान बैंकिंग और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई थी. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 97.70 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 51,115.22 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में सेंसेक्स 51,128.80 पर खुला था और 51,282.90 के इंट्रा-डे हाई और 50,891.66 के निचले स्तर को छू गया था. कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी टेक्निकल रिसर्च के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने कहा था कि एफटीएसई सूचकांक के पुनसंर्तुलन के कारण, एफएंडओ अनुबंधों की मासिक समाप्ति के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. बीते सत्र में सेंसेक्स में शीर्ष पर रहने वाले भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक थे, जबकि नुकसान उठाने वाले शेयरों में एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: 1 दिन के ब्रेक के बाद आज फिर महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, चेक करें नए रेट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 53.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,476.22 स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 2.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,437.75 के स्तर पर खुला