Sensex Open Today 4 Dec 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में हल्की बढ़त के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 33.26 प्वाइंट की बढ़त के साथ 44,665.91 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 43.5 प्वाइंट की बढ़त के साथ 13,177.40 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: क्या ब्याज दरों में आज होगा बदलाव, जानिए किन बातों पर रहेगी RBI की नज़र
गुरुवार को 14.61 प्वाइंट की बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 14.61 प्वाइंट की बढ़त के साथ 44,632.65 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 20.15 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 13,133.90 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में आज टाटा पावर, अल्ट्राटेक सीमेंट, गेल, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, एस्कॉर्ट्स, पेट्रोनेट एलएनजी, अडानी पोर्ट्स, भेल, ओएनजीसी, यूनाइटेड ब्रेवरीज, सेल, टाटा मोटर्स, जी इंटरटेनमेंट, ओएनजीसी, मदरसनसुमी, सन टीवी नेटवर्क, हिंडाल्को, अपोलो टायर्स, मेरिको, अडानी इंटरप्राइजेज, नाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी और ग्रासिम में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, केडिला हेल्थ, पीरामल इंटरप्राइजेज, आरईसी, पीएनबी, एलएंडटी फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, मैक्स फाइनेंशियल, डॉ रेड्डीज लैब्स, पीएनबी, आईसीआईसीआई लोंबार्ड और रेमको सीमेंट्स में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी के फंडामेंटल मजबूत, बढ़ सकते हैं दाम
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)