Sensex Open Today 4 Feb 2021: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में ऊपरी भाव पर मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 43.5 प्वाइंट की नरमी के साथ 50,212.25 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) स्थिरता के साथ 14,789.05 के भाव पर खुला है. हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज मिलाजुला कारोबार होने का अनुमान जता रहे हैं जानकार
बुधवार को 468.03 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 468.03 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 50,255.75 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 142.10 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,789.95 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को सेंसेक्स ने 50,526.39 और निफ्टी ने 14,868.85 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में श्रीराम ट्रांसपोर्ट, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, आरबीएल बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रिक, टोरेंट फार्मा, हेवेल्स इंडिया, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर जुबलिएंट फूड, अपोलो टायर्स, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा पावर, हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, एचपीसीएल, आईओसी, सन टीवी नेटवर्क, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, पेट्रोनेट एलएनजी, गोदरेज कंज्यूमर और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Budget 2021: बजट में सभी देशवासियों का फायदा पहुंचाने की कोशिश: वित्त सचिव
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)