Sensex Open Today 4 Nov 2020: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 89.42 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 40,171.71 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 30.15 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,783.35 के भाव पर खुला है. हालांकि शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 150 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा रही है. वहीं निफ्टी में भी करीब 50 प्वाइंट की मजबूती देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय का बड़ा बयान, किसी भी सरकारी बैंक ने सेवा शुल्क में नहीं की बढ़ोतरी
मंगलवार को 503.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 503.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,261.13 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 144.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,813.50 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में पीवीआर, इंफोसिस, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, माइंड ट्री, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, इंफो एज, जिंदल स्टील, सिप्ला, भारत फोर्ज, ल्युपिन, ब्रिटानिया, अपोलो टायर्स, डाबर इंडिया, डिवीस लैब्स, एशियन पेंट्स, पेज इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क, डॉ रेड्डीज लैब्स, अडानी इंटरप्राइजेज, एसीसी, बाटा इंडिया, केडिला हेल्थ, जी इंटरटेनमेंट और बायोकॉन में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर गोदरेज प्रॉपर्टीज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, यूपीएल, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अशोक लीलैंड, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, लार्सन, पावर फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एस्कॉर्ट्स और आईटीसी में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का सोने-चांदी पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें आज की टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)