Sensex Open Today 5 Aug 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. बुधवार (5 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 204.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,892.36 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 60.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,155.75 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 350 प्वाइंट और निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण पर कितना आएगा खर्च, यहां जानिए उससे जुड़ी हर बात
बीते सत्र में 748.31 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार (4 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 748.31 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,687.91 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 203.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,095.25 के स्तर पर बंद हुआ.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
बुधवार (5 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में भारत फोर्ज, इंफो एज, हिंडाल्को, सेल, आरबीएल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एनएमडीसी, एक्सिस बैंक, नाल्को, टाटा कंज्यूमर, पीरामल इंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, जिंदल स्टील, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, उज्जीवन फाइनेंस, टाटा मोटर्स, जुबलिएंट फूड, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, गेल, मैक्स फाइनेंशियल, आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक, इक्विटास होल्डिंग, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, मदरसनसुमी, अरोबिंदो फार्मा, पीएनबी, भारत इलेक्ट्रिक, बोस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बर्जर पेंट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: मौजूदा लेवल पर सोने-चांदी में अब क्या करें निवेशक, खरीदें या बेचें, जानिए यहां
वहीं दूसरी ओर गोदरेज कंज्यूमर, इंटरग्लोब एविएशन, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, गोदरेज प्रापर्टीज, जी इंटरटेनमेंट, टाटा पावर, डिवीस लैब्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, रेमको सीमेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, बीपीसीएल और नेस्ले में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Bhoomipujan Live: अयोध्या में ऐतिहासक दिन आज, पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर का भूमिपूजन
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)