Sensex Open Today 5 July 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 198.22 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,682.89 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 71.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,793.40 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 5 July 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी में क्या करें?, जानिए जानकारों की राय
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 166.07 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स 166.07 प्वाइंट यानी 0.32 फीसदी की मजबूती की साथ 52,484.67 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 42.20 प्वाइंट यानी 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 15,722.20 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 41.92 प्वाइंट बढ़कर 52,360.52 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 17.70 प्वाइंट बढ़कर 15,697.70 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today 5 July 2021: दिल्ली में 100 रुपये के करीब पहुंचा पेट्रोल, जानिए अन्य शहरों में क्या है रेट
पिछले हफ्ते गुरुवार को कमजोरी के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी
पिछले हफ्ते गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था. गुरुवार को सेंसेक्स 164.11 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,318.60 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 41.50 प्वाइंट यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 15,680.00 के स्तर पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 198.22 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,682.89 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 71.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,793.40 के स्तर पर खुला