Sensex Open Today 5 Nov 2020: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 495.98 प्वाइंट की मजबूती के साथ 41,112.12 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 153.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,062.40 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): वित्त मंत्रालय ने अर्थव्यवस्था को लेकर जताया ये बड़ा अनुमान
बुधवार को 355.01 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 355.01 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,616.14 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,908.50 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में एसबीआई, यूनाइटेड स्प्रिट्स, एचपीसीएल, पीवीआर, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एसआरएफ, टोरेंट पावर, पीएनबी, फेडरल बैंक, टाटा स्टील, यूपीएल, इंडसइंड बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, सेल, इंफोसिस, नाल्को, जुबलिएंट फूड, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, मुथूट फाइनेंस, विप्रो, एनएमडीसी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और मदरसन सुमी में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया रहा है.
यह भी पढ़ें: Loan Moratorium: बैंकों ने कर्जदारों के अकाउंट में पैसा डालना शुरू किया
वहीं दूसरी ओर अंबुजा सीमेंट्स, ल्युपिन, अडानी इंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकॉर्प, पेट्रोनेट एलएनजी, वोल्टास, भारती इंफ्राटेल, ग्लेनमार्क, टाइटन कंपनी, टीवीएस मोटर, एसीसी, सिप्ला में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: तीसरी तिमाही में सोने की उपभोक्ता मांग में आया उछाल
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)