Sensex Open Today 6 Jan 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 178.88 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,616.66 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 41.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,240.95 के भाव पर खुला है. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 48,616.66 और निफ्टी ने 14,244.15 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: धान और कपास की सरकारी खरीद तेज, दलहन-तिलहन की सुस्त
मंगलवार को 260.98 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 260.98 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,437.78 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 66.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,199.50 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को सेंसेक्स ने 48,486.24 और निफ्टी ने 14,215.60 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में इंडसइंड टावर, गेल, ओएनजीसी, वेदांता, एनएमडीसी, टाइटन कंपनी, वोडाफोन आइडिया, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, आईओसी, नाल्को, भारत इलेक्ट्रिक, आरबीएल बैंक, टाटा पावर, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, पीवीआर, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, लार्सन, पेज इंडस्ट्रीज, हेवेल्स इंडिया और सेल में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Bird Flu की वजह से पोल्ट्री इंडस्ट्री में मच सकती है तबाही, लुढ़क सकते हैं भाव
वहीं दूसरी ओर इंफो एज, गोदरेज कंज्यूमर, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, ल्युपिन, आईटीसी, एचडीएफसी लाइफ, रिलायंस, अरोबिंदो फार्मा, अमारा राजा बैट्री, बर्जर पेंट्स, डीएलएफ, हिंदुस्तान युनिलीवर, टीसीएस, एशियन पेंट्स, नेस्ले और विप्रो में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अभी और महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी, जानिए आज की बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)