Sensex Open Today 7 May 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 219.38 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,169.14 स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 92.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,816.85 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 400 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 125 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 7 May 2021: सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहेगी, जानकार जता रहे हैं अनुमान
बीते सत्र में 272.21 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 272.21 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,949.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 106.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,724.80 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 200.23 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,877.78 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 50.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,668.35 के स्तर पर खुला था. बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 424.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,677.55 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 121.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,617.85 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नाल्को, टाटा स्टील, सेल, हिंडाल्को, जिंदल स्टील, इंडसइंड बैंक, वेदांता और महिंद्रा एंड महिंद्रा में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. दूसरी ओर एसआरएफ, एयू स्माल फाइनेंस, आईआरसीटीसी, नवीन फ्लूरीन, दीपक नाइट्रेट और टीवीएस मोटर में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 219.38 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,169.14 स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 92.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,816.85 के स्तर पर खुला