Sensex Open Today 8 April 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 223.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,885.26 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 56.6 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,875.65 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में 300 प्वाइंट से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 50 हजार के महत्वपूर्ण लेवल को पार कर गया. बुधवार को सेंसेक्स 460.37 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 49,661.76 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 135.55 अंकों यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14,819.05 पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 8 April 2021: सोने-चांदी में आज आ सकती है तेजी, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
बीते सत्र में मजबूती के साथ बंद हुए थे शेयर बाजार
बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 75.70 अंकों की तेजी के साथ 49,277.09 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,900.13 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,093.90 रहा। सेंसेक्स के 27 शेयरों में तेजी रही जबकि तीन शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 32.95 अंकों की बढ़त के साथ 14,716.45 पर खुला और आरबीआई के फैसले आने पर 14,879.80 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,649.85 रहा था.
एनएसई के 43 शेयर तेजी के साथ बंद हुए थे, जबकि सात शेयरों में गिरावट रही थी. बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 167.45 अंकों यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 20,653.28 पर बंद हुआ था, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 273.30 अंकों यानी 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 21,293.40 पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें) - इनपुट आईएएनएस
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 223.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,885.26 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 56.6 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,875.65 के भाव पर खुला