Sensex Open Today 8 Dec 2020: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 141.83 प्वाइंट की मजबूती के साथ 45,568.80 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 135.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,393.85 के भाव पर खुला है. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 45,635.28 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी ने भी 13,413.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी का दाम आज क्या रहेगा, जानकारों से जानें उनकी राय
बीते सत्र में 347.42 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सेंसेक्स लगातार तीसरे कारोबारी सत्र यानि सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार करते हुए देखा गया और यह 347.42 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 45,426.97 अंक के नये सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13,258.55 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में केनरा बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, यूनाइटेड ब्रेवरीज, मारूति सुजूकी, यूपीएल, भेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, अपोलो हॉस्पिटल, रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, इंटरग्लोब एविएशन, अंबुजा सीमेंट्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, टीवीएस मोटर, ग्लेनमार्क, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और फेडरल बैंक में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: जानिए कहां मिल रहा है सस्ता पेट्रोल-डीजल, चेक करें आज के रेट
वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, ल्युपिन, जिंदल स्टील, बोस, इंडसइंड बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, अडानी पोर्ट्स, मैक्स फाइनेंशियल, इंफो एज, गोदरेज कंज्यूमर, आईसीआईसीआई बैंक और आरबीएल बैंक में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: CAIT का ऐलान, दिल्ली में खुले रहेंगे व्यवसाय और ट्रांसपोर्ट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)