Sensex Open Today 8 June 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सोमवार (8 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 553.93 प्वाइंट की मजबूती के साथ 34,841.17 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 184.6 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,326.75 के भाव पर खुला है. फिलहाल निफ्टी बैंक में 600 प्वाइंट से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
5 जून (शुक्रवार) को 306.54 प्वाइंट मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार (5 जून 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 306.54 प्वाइंट की मजबूती के साथ 34,287.24 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 113.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,142.15 के स्तर पर बंद हुआ.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
सोमवार (8 जून) को शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, लार्सन, टाइटन कंपनी, बजाज फिनसर्व, आईओसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, गेल, रिलायंस, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, आईटीसी, ग्रासिम, मारूति सुजूकी, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल और ग्रासिम में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, वेदांता, विप्रो और ब्रिटानिया में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: हफ्ते के पहले दिन सोने-चांदी में क्या बनाएं रणनीति, जानिए आज की बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
Source : News Nation Bureau