Sensex Open Today 8 Sep 2020: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में हरे निशान में कारोबार करते हुए देखा गया. मंगलवार (8 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 80.84 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38,498.07 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 23.5 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,378.55 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ते हो गए लोन
सोमवार को 60.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार (7 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 60.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38,417.23 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.20 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,355.05 के स्तर पर बंद हुआ था.
बीमजूमदारडॉटकॉम के फाउंडर बिटुपन मजूमदार के मुताबिक बीते सत्र में निफ्टी में एक सीमित दायरे का कारोबार होने के बाद इंट्राडे रेसिस्टेंस 11,350 को ब्रेक करने में कामयाब रहा और मजबूती के साथ बंद हुआ. अमेरिकी शेयर बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग के दौरान मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि भारतीय बाजार में सकारात्मक रुझान बना हुआ है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में निफ्टी 11,350 के ऊपर टिकने पर 11,450 के ऊपरी स्तर तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: 2022 से पहले दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद नहीं: रिपोर्ट
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
मंगलवार (8 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में इंटरग्लोब एविएशन, पीरामल इंटरप्राइजेज, इंफो एज, पेट्रोनेट एलएनजी, अरोबिंदो फार्मा, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, ग्लेनमार्क, मुथूट फाइनेंस, मैक्स फाइनेंशियल, टोरेंट फार्मा, रिलायंस, हीरो मोटोकॉर्प, एसआरएफ, सिप्ला, अडानी पोर्ट्स, ल्युपिन, सन फार्मा, जुबलिएंट फूड, डीएलएफ, कोलगेट, यूपीएल, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैब्स और एक्साइड इंडस्ट्रीज में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, भारती इंफ्राटेल, पीवीआर, आरबीएल बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, नाल्को, बैंक ऑफ बड़ौदा, पावर फाइनेंस, एस्कॉर्ट्स, डाबर इंडिया, एसीसी, नेस्ले, अंबुजा सीमेंट, सन टीवी नेटवर्क, टाटा पावर, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एचडीएफसी, बोस, एचडीएफसी लाइफ, मदरसनसुमी, कोटक महिंद्रा, एनटीपीसी, सीमेंस और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आज मार्केट की ओपनिंग से पहले सोने-चांदी में क्या रणनीति बनाएं, जानिए यहां
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)