Sensex Open Today 9 Dec 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 282.53 प्वाइंट की मजबूती के साथ 45,891.04 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,458.10 के भाव पर खुला है. शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स ने 45,899.02 अंक और निफ्टी ने 13,475.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: डॉलर इंडेक्स में गिरावट, राहत पैकेज की उम्मीद से महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी
मंगलवार को सेंसेक्स 181.54 अंकों यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ हुआ था बंद
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार दर्ज किया गया. सत्र के आखिर में सेंसेक्स 181.54 अंकों यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 45,608.51 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड 45,742.23 तक उछला. निफ्टी भी 37.20 अंकों यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 13,392.95 पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में जी इंटरटेनमेंट, अपोलो हॉस्पिटल, पीएनबी, भारत इलेक्ट्रिक, भेल, आरईसी, एचपीसीएल, आईटीसी, पावर फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोल इंडिया, डीएलएफ, अडानी पोर्ट्स, पेट्रोनेट एलएनजी, अपोलो हॉस्पिटल, टीसीएस, इंफो एज, टीवीएस मोटर, आईजीएल, सीमेंस, एनएमडीसी, कोलगेट, बजाज फिनसर्व, वोडाफोन आइडिया, आईओसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में मजबूती दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें: फोर्ब्स 2020 की सर्वाधिक शक्तिशाली महिला की सूची में सीतारमण, मजूमदार शामिल
वहीं दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, केनरा बैंक, एसीसी, बंधन बैंक, रेमको सीमेंट्स, क्यूमिंस, अपोलो टायर्स, एस्कॉर्ट्स, श्री सीमेंट्स, मारूति सुजूकी, अंबुजा सीमेंट्स और एमआरएफ में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, 2021 में रिलायंस जियो लाएगा 5G क्रांति
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)