Sensex Open Today 9 Feb 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 135.46 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,484.23 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 48.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,164.15 के भाव पर खुला है. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 51,551.75 और निफ्टी ने 15,182.30 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. शुरुआती कारोबार में फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट और निफ्टी में 60 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आज महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी, जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स
सोमवार को शेयर बाजार में रही शानदार तेजी
सोमवार को शेयर मार्केट में शानदार तेजी दर्ज की गई थी. बीते सत्र में सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE nifty) दोनों ने नया रिकॉर्ड बना दिया था. सोमवार को सेसेंक्स 618 अंक यानी 1.22 फीसदी की मजबूती के साथ 51,348.77 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 192 अंक यानी 1.28 फीसदी की मजबूती के साथ 15,115.80 के स्तर पर बंद हुआ है. बीते सत्र में बैंक निफ्टी लगातार 8वें दिन मजबूती के साथ बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में अपोलो हॉस्पिटल, वेदांता, बीपीसीएल, एनएमडीसी, इंडस टावर्स, एचसीएल टेक, इंफोसिस, यूपीएल, ओएनजीसी, हेवेल्स इंडिया, टाइटन कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट, अरोबिंदो फार्मा, डिवीस लैब्स, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, आईजीएल, एचपीसीएल, डॉ लाल पैथ लैब्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अंबुजा सीमेंट्स और एचडीएफसी लाइफ में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, टोरेंट फार्मा, आईओसी, सन टीवी नेटवर्क, टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीरामल इंटरप्राइजेज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, भेल, बंधन बैंक, एसबीआई, केनरा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, गोदरेज कंज्यूमर, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यूनाइटेड स्प्रिट्स में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone-Idea: इतनी कम कीमत में डेटा और फ्री कॉलिंग, पाएं कई आकर्षक ऑफर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 135.46 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,484.23 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 48.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,164.15 के भाव पर खुला
- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 51,551.75 और निफ्टी ने 15,182.30 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया
Source : News Nation Bureau