Sensex, Nifty Today 9 July 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 60.7 प्वाइंट की नरमी के साथ 52,508.24 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 39.65 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,688.25 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज उठापटक की आशंका, जानिए टॉप ट्रेडिंग टिप्स
गुरुवार को 485.82 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 485.82 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,568.94 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 151.75 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,727.90 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में सेंसेक्स 3.33 प्वाइंट यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 53058.09 के स्तर पर खुला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8 अंक यानी 0.05 फीसदी की नरमी के साथ 15871.70 के स्तर पर खुला था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में बंधन बैंक, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, कंटेनर कॉर्पोरेशन, श्रीसीमेंट्स, मैक्स फाइनेंशियल, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, एलएंडटी फाइनेंस, बजाज ऑटो, लार्सन, सिटी यूनियन बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, टाटा पावर और बैंक ऑफ बड़ौदा में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल, पीआई इंडस्ट्रीज, मेरिको, माइंडट्री, जेएसडब्ल्यू स्टील, अशोक लीलेंड, टाटा स्टील और नाल्को में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: रिलायंस इंफ्रा की अगुवाई वाली बीएसईएस डिस्कॉम मानसून के लिए तैयार
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 60.7 प्वाइंट की नरमी के साथ 52,508.24 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 39.65 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,688.25 के स्तर पर खुला