Sensex Open Today 15 June 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. सोमवार (15 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 110.34 प्वाइंट की गिरावट के साथ 33,670.55 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 53.55 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 9,919.35 के भाव पर खुला है. फिलहाल शुरुआती कारोबार में सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स में 200 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 15 June 2020: MCX पर सोने-चांदी में आज गिरावट पर खरीदारी का मौका, महंगे हो सकते हैं भाव
12 जून को करीब 243 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार (12 जून) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 242.52 अंक ऊपर 33,780.89 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.72 फीसदी बढ़कर 70.90 अंक ऊपर 9,972.90 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को बीएसई का बाजार पूंजीकरण 133 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
सोमवार (15 जून) को शुरुआती कारोबार में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारूति सुजूकी, एनटीपीसी, वेदांता, हीरो मोटोकॉर्प, श्री सीमेंट्स, यूपीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, भारती एयरटेल और भारती इंफ्राटेल में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर जी इंटरटेनमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, विप्रो, इंफोसिस, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स, सन फार्मा, एचसीएल टेक, टीसीएस, सिप्ला, हिंदुस्तान युनिलीवर, नेस्ले, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया और रिलायंस में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को 9वें दिन भी राहत नहीं, आज फिर महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, देखें ताजा रेट लिस्ट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
Source : News Nation Bureau